कि मैं जो बना हूँ वही क्यों बना हूँ ?

कि मैं जो बना हूँ वही क्यों बना हूँ ?
किसी ने कहा गीत लिख दो गई  का
किसी ने कहा जो न जन्मा जगाओ
किसी ने कहा आज का साज बाँधों
किसी ने कहा राम का नाम गाओ
मगर इस कहे से कहीँ कुछ बना है
कि लिखते समय मैं स्वयं कब रहा हूँ
कहीं कोई मुझसे बड़ा है मुझी में
 वही ले गया है मुझे जब जहाँ हूँ
कि मैं हूँ जनक यह न अभिमान मुझको
अजानी अबूझी लहर पर पला हूँ
कि मैं जो बना हूँ वही क्योँ बना हूँ ?
प्रकृति की प्रयोगी निरर्थक कला हूँ ।
कि कल तक परामिड बने जो खड़े थे
कई खण्ड बनकर धरा पड़े हैं
पहाड़ों की फसली सुरंगें बनी हैं
समुद्दर की छाती में कीले गड़े हैं
सभी वाद केवल विवादों के घेरे
समय की प्रवंचक मिथक साज सज्जा
कि बेटी बहू की बहस चल रही है
कोई निर्वसन है कोई है सलज्जा
किसी नें कहा लेप शीतल तुम्हारा
किसी नें कहा प्राण -लेवी बला हूँ
कि मैं जो बना हूँ वही क्यों बना हूँ
न मुझसा कहीं कुछ वृथा दंभ्भ कोरा
सभी काल के कौर बन कर चलें हैं।
व्यवस्था समय की कड़ी एक छोटी
सभी मूल्य मानव -प्रकृति के तलें  हैं
प्रकृति की प्रयोगी निरर्थक कला हूँ।
अमरता मरण -धर्मिता की सहेली
कि दो शून्य के बीच की सन्धि -छाया
सहस्त्रों वरस बाद कब्रें खुलीं हैं
नकारी गयी है युगों पूज्य -प्रज्ञा
कि चलते रहो बस यही एक सच है
दुबारा नदी में न कोई नहाता
कि बावन गजी वीर बौने बने हैं
कभी शून्य बावन डगों में समाता
झरे जो ,बने बीज सोये पड़े हैं
अमर पल्लवन की पिपासा छिपाये
फरे जो झलक ले रहे है क्षरण की
प्रवचन -परत में स्वयं को भूलाये
मुझे भान ही क्या कि कैसे ढला हूँ ।
कि मैं जो बना हूँ वही क्यों बना हूँ ।
प्रकृति की नियोगी निरर्थक कला हूँ ।


Popular posts
बहरीन में रह रहे पेरेंट्स की जैकलिन फर्नांडीज को सता रही चिंता, कहा-'काश वो मेरे साथ होते'
3 दिन में तीसरी आतंकी वारदात/ सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 सैनिक मारे गए, 8 आतंकी भी मार गिराए
कोरोनावायरस महामारी के बाद शेन्जेन शहर में नहीं बिकेगा कुत्ते-बिल्लियों का मांस, एक मई से नियम लागू
प्रियंका पर उनके पिता ने लगा दी थी टाइट कपड़े पहनने की पाबंदी, इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शेयर किया किस्सा
20 हजार से कम कीमत के इन 7 स्मार्टफोन में मिलता है पॉप-अप सेल्फी कैमरा, सबसे सस्ता स्मार्टफोन 9999 रुपए का
Image