उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह के आदेशों के बावजूद भी पत्रकारों को खबर कवरेज करने से इंकार करती है पुलिस पत्रकारों को क्राइम प्रकरण के संबंध में पुलिस बताती नहीं पत्रकार के पूछने पर पुलिस कहती है कि बाद में बताएंगे जब के डीजीपी उत्तर प्रदेश के आदेश है हर थाना क्षेत्रों को कि पत्रकारों को कवरेज करने में सहयोग दें मगर विकास नगर प्रभारी कवरेज करने में पत्रकार का सहयोग नहीं दिया
थाना पारा के अंतर्गत
विकासनगर प्रभारी और स्पेक्टर गण नई काशीराम कॉलोनी हंस खेड़ा पुलिस चौकी के निकट 47 बटा दूसरी मंजिल से क्रिमिनल अपराधी को पकड़ कर ले गए विकासनगर प्रभारी पत्रकार ने पूछा प्रभारी जी से क्या प्रकरण है विकासनगर प्रभारी ने कुछ ना बताया क्रिमिनल को हथकड़ी डाल कर ले गए कॉलोनी से उसके पूरे कमरे की छानबीन की इसीलिए पत्रकार ने पूछा विकास नगर प्रभारी से मगर प्रभारी जी ने पत्रकार को प्रकरण के बारे में कुछ नहीं बताया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के और
पुलिस महानिदेशक के आदेशों की लखनऊ पुलिस उड़ा रही है धज्जियां पत्रकारों को कवरेज करने में मदद नहीं करती प्रकरण की जानकारी नहीं देती विकासनगर पुलिस और लखनऊ पुलिस
जनाब खान